भारतीय ज्‍योतिष के इस परम्‍परागत प्रयोग पर मैं निरंतर कार्यरत हूं आशा है आप भी इससे लाभ प्राप्‍त करेंगे

Saturday, September 6, 2008

व्यापार में तरक्की एवं कर्ज मुक्ति में सुधार

सिर्फ एक माह में

आदरणीय अग्रवाल जी के पास लगभग एक माह पूर्व आया था। परेशानी भी व्यापारिक और व्यवहारिक दोनों ही तरह की।
व्यापार में सपोर्ट नहीं मिल रहा था और घरेलू माहोल अशांत था। सच कहूं तो आत्महत्या को मन बनने लगा था। पुराने गड़े मुर्दे उखड़ने लगे थे। लोग यह जानते हुये भी कि कुछ भी नहीं है, परेशान करते थे।
आज लगभग-१माह से आदरणीय अग्रवाल जी से परामर्श लेने के बाद सुधार होने लगा। व्यापार में लोगों का सपोर्ट मिलने लगा। पारिवारिक स्थिति में भी शांति एवं सुधार है। अन्दर से थोड़ी स्टेमना
भी महसूस कर रहा हूँ।
आदरणीय अग्रवाल जी, हृद्य से बारम्बार आपको सादर धन्यवाद। आपको सादर नमन करता हूँ ।
रानीदान भूतडा
३/६ ऋषभ नगर,
दुर्ग
९३०२८३४०२८

1 comment:

Anonymous said...

गलत ! आप जैसे लोग ही भारत के पिछडेपन का मुख्य कारण है ! ज्योतिषीयो पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए !