भारतीय ज्‍योतिष के इस परम्‍परागत प्रयोग पर मैं निरंतर कार्यरत हूं आशा है आप भी इससे लाभ प्राप्‍त करेंगे

Saturday, February 23, 2008

रुद्राक्ष प्रयोग : अनुभव

१. मै अलका बावशे फेन्गशुई मास्टर रेकी, क्रिस्टल मास्टर जिसने जीवन मे कभी भी हार न मानी । हमेशा अपने प्रयत्न व प्रयास, मेहनत से जीवन मे हर खुशियों को हासिल किया। इसके अलवा अपने कंुडली मे लिखी बातो को भी गलत साबित किया। मै स्वयं भी ज्योतिषी हुं। परन्तु जीवन मे कुछ ऐसी परेशानी थी जिसका उपाय करके भी पूर्णरूप से अच्छे परिणाम प्राप्त नही कर पा रही थी तब मुझे श्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल जी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और मैने उनसे मुलाकात कर रूद्राक्ष पध्दति द्वारा ग्रहो की सही स्थिति की जानकारी अपने हाथो पर व सही रत्न कौन सा पहनना चाहिए इसकी जानकारी हासिल की व कुछ रत्नो को धारण किया। १५-२० दिन के अंदर मैने परिवर्तन को महसूस किया व मुझे उन परेशानी से घुटकर भी प्राप्त हुआ । उसके बाद मैने अपने बेटे (अमूल्य) को भी जांच करवाकर रत्न पहनाया उसका स्वास्थ्य भी सुधर गया व मन की चंचलता कम हो गई। फिर मैने अपने आस -पास व मैरे स्टुडेण्ट (शिष्य) को लाया जिसमे वसुधा कपिला को तुरंत नौकरी मिल गई। मेरे भाई श्री अनिल चौरे जी डाँक्टर है। उसको भी तुरन्त फायदा हुआ। रूका हुआ काम २ घंटे के अंदर पूरा हो गया। मेरी बेटी कु. निधी बावेश जो १२वीं कक्षा में पढती है जिसका स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता था जांच द्वारा पहने रत्नो को धारण कर पूर्णत: स्वास्थ्य को पाया उसका मन भी पढने मे लग गया है। और अच्छे अंको को प्राप्त कर रही है।

श्रीमती अलाका बावशे

ई.डब्लु.एस.-४९,५० विशाल नगर, (भिलाई)

मोब. नं.:- ९८९३५३४९५६,९२२९५८६२८०

फोन नं. :-०७८८-२३५६१५२,९३२९०२३४७६

२. मैं जोगेन्दर सिंह चावला प्रोवाइडर चावल किराया भंडार दुर्ग का वाशिन्दा हूं। मै अपनी जिन्दगी मै कभी भी कर्म के अलावा किसी पर भी विश्वास नही करता था। ग्रहो,नग इत्यादि को बकवास समझता था। पर जब मेरी परिस्थितया कुछ विपरीत हुई। मैं आर्थिक,सामामिक तौर पर पीछे जाने लगा। मन मे हतास दिल में विरक्ति सी छाने लगी। हर कार्य मै धाटा होने लगा। एक दम टूटकर रह गया। इस बीच मेरी नरेन्द्र अग्रवाल से मेरी मुलाकात हुई। इन्होने मुझे रूद्राक्ष एवं नगो,ग्रहो के बारे सतलाया । मै कभी भी विश्वास नही करता था । इसलिये मैने मना कर दिया । पर इन्होने मुझे टेस्ट हेतु १ नग दिया और कहा था कि इसका असर २-३ दिन मै पता चल जावेगा। २दिन बाद वाकई असर हुआ। और मुझे कुछ विश्वास होने पर इन्होने मुझे ४ नग नीलम,पन्ना,पुखराज वगैरा पहनाया। जिससे १५-२० दिन के अंदर फरक मुझे महसुस होने लगा। धीरे-धीरे मुझे वापस पुरानी स्थिति पर समय नही लगा। आर्थिक परेशनिया,मानसिक परेशानिया,घरेलुू परेशानिया मेरी दूर हुई। जिसके लिये मैं आजीवन नरेन्द्र कुमार का आभारी रहगा। और इनके जरिये मैं यह भी मानने लगा कि वाकई नक्षत्र,ग्रह इत्यादि का प्रभाव मनुष्य पर रहता है। जिसका निराकरण इसी से ही हो सकता है। मेंरी बिटिया की शनि ४-५ साल हो चुके थे। संतान नही थी। सो इन्होने जांचकर पुखराज पहनने को दिया । जिसके प्रभाव से एक माह इसकी यह इच्छा भी पूरी हो गई । जिसके लिये मै नरेन्द्र कुमार का आभारी रहूगा। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि नरेन्द्र कुमार के हाथ में यश दे ताकि ये दिनो दिन इसी तरह लोगो के कष्ट दूर हो सके ।

जोगेन्दर सिंह चावला

चावल किराया भंडार दुर्ग

३. मैं उत्‍तरा मासूलकर १७-०८-०५ को मै नरेन्द्र जी अग्रवाल के पास आई तब मै बहुत ही परेशानी में फस गई थी परन्तु मै एक नग का धारण कि जिससे मंेरी बहुत बड़ी समस्या ट टल गई और दुसरी समस्या थी । १० वर्ष से तलाक का केश कोट मै चल रहा था उसमे मै जीत गई मेरे को अग्रवाल जी को पास से जो मै रत्न मै फयदा हुआ इसका दिल से दुआ देती हूं।

श्रीमती उत्‍तरा मासुलकर (वैभव लक्ष्मी)

जंयति नगर कर्मचारी नगर के शिव मंदिर के पास दुर्ग मो.नं.-९८२७९२५७८१

४. मै किरण दूबे काफी परेशान थी अपने पति व खासतौर से सास से दिमाग काम ही नही करता था । परन्तु नरेन्द्र अग्रवाल अंकल के पास आकर नग पहन कर मन कि शांति हुई है। तथा दिमाग कि काफी हद तक काम कर रहा है। तथा रूका काम होने लगे नग का असर २४ घंटो में ही पडने लगा था। तथा मेरी बहन (कंचन मिश्रा) का दिमाग भी अंशात रहता था। पढ़ाई और शरीर में भी समस्या होती थी परन्तु नग पहने के बाद शांत रहता है। तथा शरीर में सुधार हो रही है।

किरण दुबे

एन.पी.मिश्रा ८/१३ सुपेला भिलाई (छ.ग.)

मो.नं.- ९३००६०२९८३


५. मैं आशीष कुमार उईके शंकर नगर दुर्ग मेरा एक्सीडेन्ट दो साल पहले हुआ था और मै दर्द के मारे बहुत परेशानि मे था ऐसे मे मुझे श्री मान मानणीय नरेन्द्र अग्रवाल जी ने सलाह दिये कि आप रूद्राक्ष पध्दति से जांच करवाये और आपको जो रत्न सुट करे वो रत्न पहनीये आप की परेशानि जरूर कम हो जाएगी और मै आया सही में बहुत खुश हूं श्री मान अग्रवाल जिसंे मेरी मुलाकात उन्ही के दुकान के काम पर हुई मै उस काम पर सुपरविजन करता था और मैने मेरे मित्र सरोज कुमार देवांगन को भी इन से मिलया था और उन्होने भी टेस्टींग कर के रत्न प्राप्ती कर इस का लाभ उठाया इस सलाह से मेरा जीवन सुखी हुआ है। और मै आज बहुत खुश हूं।

आशीष उईके शंकर नगर दुर्ग (छ.ग.)


६. मै जी.के. निहानिया श्रम निरीक्षक दुर्ग में निवास करता हूं मैं कई दिनों से ही अग्रवाल के पास अपनी पत्नी की समस्या जो कि मानसिक रोग से पिडीत थी उनकी जांच कर बातये गये सुझाव अनुसार रत्नों का धारण कर काम पर गया जिससे उन्हे चौथे ही दिन आर्थिक रूप से प्रभाव दिखाई दिया । एवं ६वे दिन दुसरा रत्न धारण करने पर काफी मात्रा में लाभ प्राप्त हुआ । एवं अभी भी लगातार लाभ प्राप्त हो रहा है। मुझे भी लगातार रत्न धारण करने से स्थानान्तरन की कार्यवाही मे लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है।

जी.के. निहानिया मो.नं.-९८२६३६५३०१


७. मै राजेन्द्र कुमार शर्मा (राजस्थान) का जयपुर जिले का रहने वाला हूं। जमवारामगढ़ तहसील गॉंव खरड़ का रहने वाला हूं। मै श्री मान नरेन्द्र जी अग्रवाल जी से टेस्ट करवा के जो रत्न बताये अनुसार धारण किया जो आठ में शांति हुई है जो मुझे ३६साल में नही हुई सो मुझे विश्वास है। `` प्रत्येक्ष में प्रमाण की जरूत नही है।``

राजेन्द्र कुमार शर्मा (राजस्थान)

८. नमस्ते सर मेरा नाम गोविन्द राम है,मुझे तीन दिनों में बहुत अच्छा लगा है। आप ने जो दिया है, उससे मुझे बहुत अच्छा महसुस हुआ बोले तो १००प्रतिशत में ५०प्रतिशत अच्छा लग रहा है। अभी मुझे जादा कुछ नही सिर्फ श्वास की तकलीफ लगता है। पहले मुझे बहुत आलस लगता था। जब से आप से मिलकर आया हूं। बहुत अच्छा लगता है। और जादा आलस भी नही लगता ।

गोविन्द राम साहू

९. मैने दिनांक ७/३/०६ को अगुठी बनाकर मोती नामक नग बनाकर दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में पहना जिससे मुझे बहुत राहत एवं फायदा हुआ मेरा प्रहलाद कुमार अंगुरे है जो नाम राशि पर बनाया गया था। मैने अपनी पुत्री कु. ममता को भी एक नग माणिक नाम से अंगुठी बनवा कर १६/७/०६ को पहनी थी जिससे उसे शांति तो मिली एवं पढाई मेंे भी लग गई है जो पहले विद्रोह रूप में थी आज एक माह हो चुका है बहुत शांत हो गर्ड आगे और फायदा होता दिखाई दे रहा है तथा मैने अपनी पत्नी शारदा देवी के लिये एक अगुठी बनाया इसलिये कि वह बहुत घबराती थी अपने आपसे डरती थी जो अगुठी धारण करने के बाद दो माह मे इतना परिवर्तन आया कि किसी भी व्यक्ति से निडरता पूर्वक बात करती है। अब उसे पुछने पर कहती है कि किसी प्रकार का डर नही है घबराहट भी बहुत कम हो गई है।

प्रहलाद कुमार अंगुरे

पोस्टींग अण्डा थाना


१०. मैं अपनी बडी पुत्री की परेशानियों की निराकरण
,निधन के लिये आदरणीय पल्ले ताम्रकार को बताया उसने मुझे परम आदरणीय श्री एन.के.अग्रवाल जी के पास रत्नों से इलाज एवं समस्याओं के निदान के लिये भेजा श्री अग्रवाल जी ने जॉच कर मेरी पुत्री को पन्ना रत्न उनकी पढ़ाई में एकाग्रता के लिये धारण करने के पश्चात् मेरी पुत्री से पढ़ाई में एकाग्रता एवं रूची बढ़ गई हैै। अत: मै अनुभव किया की कुछ ही समय (सप्ताहभर) मै ही अच्छा लाभ मिला इसलिये हमे अच्छे मार्गदर्शक कें अनुसार रत्नों को धारणकर बताये गये विधान से अपनी समस्याओं का निदान मिल जाता है। रोशन लाल वर्मा

जवाहर नगर दुर्ग

मकान नं. १२२

फोन नं. ०७८८-२२१६३१७


११. मैं दीपक कुमार यादव (पेन्टर) पचरी पारा निवासी जो कि काम और आदमियों से परेशान रहता था । जो कि श्री एन.के. अग्रवाल जी के पास से मोती रत्न धारण कर १२/१०/०६ धारण किया दिनांक १३/१०/०६ को सुबह पूजा करके धारण किया उसी समय से काम चालू हुआ रूका हुआ काम खत्म हुआ और मेरे वर्कर आना चालू हो गया और सुख शांति महसूस किया ।

दीपक पेन्टर पचरी पारा दुर्ग

१२. मैनंे पुष्षक बाकलीवाल नरेंन्द्र अंकल से अकीक पेहना और फिर क्या बस हर काम होता ही चला गया । वैसे तो मैं एक छात्र हॅंू और मेरा काम है मेरी पढ़ाई रत्न पहनने कंे बाद मुझेमें आत्मविश्वास आया और मैने १२वीं में ९३ प्रतिशत लाकर छ.ग.कामर्स टॉपर बन कर दिखाया । इसके बाद मैने सी.ऐ. करने का सोचा और नागपुर चला गया । परिस्थितियॉ ना हो के बावजूद मेरे किसी भी खर्च मे रूकावट नही आई । और आज इन सब चीजों के लिए मैं नरेन्द्र अंकल को शुक्रिया अदा करता हूं।

पुष्षक बाकलीवाल

एस. के बाकलीवाल आनाज लाईन

हाटरी बाजार दुर्ग

मो.नं.:-९८२७१८०५३५

13. मै किरण कुमारी साहू उम्र २८ साल है। मैं बहुत दिनों से अपनी शादी के बारे में चिंतीत थी । और मेरी शादी बहुत दिनों से लग नहीं रही थी । यहॉ अग्रवाल जी के पास आने से मेरी चिंता दूर हो गई । उन्होने ने मुझे राशी रत्न धारण करवाया जिसके एक साल के अंदर मेरे शादी हो गई । अत: मै पंडित अग्रवाल जी की बहुत आभारी हूं।

किरण कुमारी साहू

सुभाष नगर दुर्ग छ.ग.

फोन नं. ०७८८-२२११३४६

१४. आधुनिक से परिपूर्ण इस कलयुग मे ज्योतिषि भविष्यवक्ताओं की कतार लगी हूई है ऐसे समय में जब जीवन को सकारात्मक दिशा देने मानव मन प्रतिदिन किस तरह भठक रहा है। इसका ज्ञान स्वयं मानव को नही होता है लेकिन सच्ची श्रध्दा से किये गए सदकर्म ईश्वरी प्रेरणा से सच्चे व्यक्ति को सही राह दिखा देते है। मै अनमोल सुखदेवे शंकर नगर दुर्ग मैने जब से यह मोती पहना सबसे मुझे बहोत फायदा हुआ है । और मुझे जो परेशानी थी वो भी कम हुई है इस मोती का असर मुझे ८० प्रतिशत फायदा है। मै ईश्वर से यह कहूंगा कि नरेन्द्र कुमार जी अग्रवाल को भविष्य में और सफलता मिले । धन्यवाद!

अनमोल सुखदेवे

शंकर नगर दुर्ग


१५. मैं पेशेवर पत्रकारिता व्यवसाय से पिछले १८ साल से सक्रियता से जुडा हूं । जीवन में अनेेक भविष्यवक्ताओ के संपर्क में आया लेकिन रत्न कांे लेकर किसी पर विश्वास नही किया । श्री नरेन्द्र जी अग्रवाल के संपर्क में जब आया उस समय मै आकाश चैनल के समाचार अभी अभी टी.वी. न्यूज में बतौर वरिष्ठ रिपोर्टर कार्यरत था। रत्न परामर्श विघा इन्होने मेरे सामने प्रारंभ करने के पूर्व कई वर्षा तक शोध किया जिससे उपस्थितजनो को बहुपक्षीय लाभ मिलते रहे कीमतें रत्नों को उतारकर सामान्य रत्नों से जीवन दिशा बदलने की काबिलियत अग्रवाल जी में है सचमुच ईश्वरीय चमत्कार है कि रूद्राक्ष द्वारा सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव का तत्काल पता लगाना । मुझे कई रत्नों को धारण करवाने के बाद कीमती रत्नो को उतारने का सुझाव दिया । मेरे पेशे मे रत्न परामर्श का लाभ नित्य प्राप्त होता है मै रत्न परामर्श प्राप्त करने पहूंचे जिज्ञासु लोगो को बताना चाहता हूं कि वे रत्न धारण करने के बाद सकारात्मक सोच रखे लाभ अवश्य प्राप्त होगा। आगे ......

जाको राखे साईया ,मार सके न कोय ,

बाल न बाका कर सके

जो जग बैरी होय ।।

संदीप श्रीवास्तव पद्मनापपुर

(टी.वी.न्यूज पत्रकार )


१६. ``देने वाला मै नही ऊपर बैठा मै सिर्फ मार्ग दर्शन देने के साथ मुसीबतों से घीरे लोगो को सही रत्नों के माध्यम से उनकी परेशानिया दूर करता हूं। यह बात बिल्कुल सही है क्योंकि पेशे से पत्रकार होने की वजह से मै जल्दी किसी पर यकीन नहीे कर पाती थी लेकिन नरेन्द्र जी द्वारा रूद्राक्ष के माध्यम से हाथ को जॉच उपरांत उन्होने गोमेद पहनने को कहा । पहनने दूसरे दिन से ही मुझे अपनी आत्मशक्ति में बढ़ोतरी के साथ अपनी बातों को ले डामा डोल की स्थिति से बाहर आने लगी । इसके साथ ही मेरे रूके हुऐ धनों की वापसी भी शुरू हो गई । इससे लगता है कि रत्न आप की सोच व जिन्दगी की दिशा जरूर बदल देते है।

कुमारी संध्या जनसत्‍ता प्रेस ,दुर्ग

(च्ण्ळण्पद श्रवनतदंसपेउ तिवउ ठवउइंल) (ड। स्ण्स्ठ)

मो.नं.:-९४०६०१२७८६

१७. मेरे रत्न धारण करने से पहले मेरी कई प्रकार कि समस्या थी । जिन से टेन्शन लेना ,पैसे आवक से ज्यादा जावक थे कुछ स्वयं कि समस्या थी जिन में से अभी २०-२२ दिन के उपरान्त जब से मैने रत्न धारण किया है मेरी मनोबल मे वृद्धि हुई हैे पहले के उपरान्त मै अभी काफी टेन्शन र्फी रहता हूं कि मनोबल बढ़ने से मै अन्य समस्यााओं को दूर कर सकु।

रूद्र डे एम.पी.एच.बी. (एन्टीरियर डेकोरेटर)

कैलाश नगर भिलाई

मो. नं.:- ९८९३२५१२११

१८. मैं करीब एक महीने पहले नरेन्द्र अंकल के पास आयी थी ,मुझे कुछ मानसिक एवं शारीरिेक परेशानी थी मैने उन्हे बताया तो उन्होने मुझे एक अगुठी दिया जिससे मुझे काफी फर्क हुआ कुछ परेशानियां भी थी उसमे भी मुझे फॅर्क नजर आया तो मुझमे आत्मविश्वास बढ़ा ,और आत्मबल मिला म। काफी संतुष्ट हूं । मै उनका आभार मानती हूं। ईश्वर से कामना करती हुं। जैसे मुझे संतुष्टि मिली है वैसे ही सबको संतुष्टि मिले ।


१९. मैं स्मीता कौर पदम काफी समय से अपने निजी जीवन से परेशान थी बाद में मुझे नरेन्द्र अग्रवाल जी के बारे में पता चला व उनसे संपर्क किया । उन्होने मुझे एक रत्न दी तथा उसे धारण करने के बाद मेरे जीवन में काफी सुधार हुआ साथ ही साथ मेरी पी.एस.सी. के अध्ययन में भी सहायता मिली । मैं काफी खुश हूं । तथा सब से यही निवेदन करूगीं की नरेन्द्र अग्रवाल जी से मिलकर सभी जन को अपने जीवन का सही मार्गदर्शन लेना चाहिए। धन्वाद!

स्मीता कौर पद्म ४२१

मोहन नगर दुर्ग

मों.नं.:-९३०१००२००७


२०. भाई नरेन्द्र अग्रवाल जी द्वारा मेरे को जॉच करके एक रत्न की अंगुठी बनवाकर पहनाने से २४ घंटे के अन्दर मानसिक शांति एवं पारिवारीे शांति में अद्भूत चमत्कार हुआ है इसके लिये मै भाई नरेन्द्र जी अग्रवाल को बहुत धन्वाद देता हूं । आशा है आगे भी ऐसा ही सहयोग सबका करते रहें।

रूपचन्द जैन

पधनाभपुर दुर्ग

मोब.नं.:-९८२७१०७५९४


२१. मैं सुनील कारिया कुछ समय पूर्व अपने लिये राशि का पेंडल जिसमें तीन रत्न लगे हुये थे जोधपुर राधपुर राजस्थान से मंगाया था और फिर उसे धारण किया धारण करने के एक सप्ताह बाद से प्रभाव महसुस होने लगा।जिससे धीरे धीरे व्यापार मदां होने लगा । मै बहुत परेशान हो चुका था फिर मुझे श्री नरेन्द्र जी अग्रवाल के बारे में पता लगा तब उनके पास जाकर रूद्राक्ष द्वारा जांच कराया उक्त जांच से बताया गया कि मुझे सिर्फ पुखराज पहनने से फायदा होगा और मैने पुखराज धारण किया धारण करने के बाद एक ही रात में मेरा तनाव काफी हद तक समाप्त हो गया था लगभग १५ दिनों कंे बाद मै पुन: अग्रवाल जी के पास गया और व्यापार में प्रोग्रेस हेतु रत्न देने को कहा दुबारा जांच करके मोती धारण करवाया गया मोती धारण के बाद अब मेरा व्यवसाय अच्छे रूप से चलना शुरू हो गया । और मै खुश हूं । इस जांच से मैने यह अनुभव किया कि एक मुश्त अनेक नगो का धारण करना नुकसान प्रद होता हैं मै इस जांच के लिये अग्रवाल जी को धन्वाद देता हूं।

सुनील कारिया

च्वसेंल बीवूाए ैजंजपवद त्वंकएक्नतह

मोब.नं.:-९८९३०६३९२९

२२. मै पं.शिव दयाल शास्त्री अपनी धर्म पत्नी श्री मती कौशल्या देवी शर्मा जो ३वर्ष से अपने शरीर के पीड़ा से बहुत परेशान थी जब में डा. के द्वारा कई प्रकार का इसके शरीर के लिये दवाईयां करवाई लेकिन दवाई के समय तक ठीक रहती फिर वही परेशानियों द्वारा दुखी रहती थी जब मै श्री मान नरेन्द्र जी के द्वारा जांच करवाया रूद्राक्ष के द्वारा तक से पूर्ण तथा शरीर से अब ठीक है। इनकंे द्वारा १रूद्राक्ष एवं अंगुठी के पहनने के बाद से चार पांच दिन के बाद अपना असर प्रारंभ हुआ है। यह शत् प्रतिशत विसवास वाली बात है। किसी प्रकार की हेर फेर नही है।

पं.शिवदयाल शास्त्री

ज्योतिष परामर्श केन्द्र खण्डेलवाल कालोनी ,दुर्ग

मों नं.:- ९८२७१८८८२४

फोन नं.:- ०७८८-२३२९४७४

२३. मैं श्री अस्तीर साहू मुझे कुछ दिनों से परेशानी हो रही थी दिनांक १६.०५.०७ को नरेन्द्र कुमार अग्रवाल से रूद्राक्ष से जांच कराया था उन्होने मुझे मुंगा पहनाया दिनांक १७.०५.०७ को उस के बाद मुझे २०.०५.०७से काफी हलका लगने लगा अब मुझे कोई परशानी नही महसुस हो रहा है।

अस्तीर साहू

नया पारा दुर्ग वार्ड क्र.(१)

मो.नं.:-९८२७१५०३७७

२४. मै राजेश कुमार बारस्कर भिलाई श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी साहब से रत्न धारण करने के सम्बन्ध मे चर्चा की। इसके लिये मुझे रूद्राक्ष से हाथ जांच करने पर पाया कि जो रत्न नीलम ,गोमेद,एवं लहसुनिया धारण तथा लोहे का रिग मै धारण किये हुये था उससे मुझे अत्यधिक तनाव महसुस हो रहा था ,ततपश्चात सभी रिंग उतारने के बाद मुझे काफी राहत महसुस हुई। यह रूद्राक्ष पद्धति अत्याधिक महत्वपूर्ण एवं लाभदायक हो जिससे रत्नो के प्रभाव एवं उसके कार्यो का बहुत ही आसानी अनुमान लगाया जा सकता है एवं अपने कल्याण के लिए अति उपयोगी सिद्ध होता है। मेरे द्वारा कुल चार रिंग धारण किये हुये थे जिसे जांच द्वारा हानिकारक होना पाया गया और परामर्श के अनुसार उसे १घंटे से ही आराम महसुस होने लगा।

राजेश कुमार बारस्कर

क्वा.नं. २/सी सडक २६

फोन नं.:-९८२६५१८९९७

२५. मै श्री मति निर्मला द्विवेदी जो कि मै लगभग एक साल से मानसिक रूप से परेशान थी एवं भारी मात्रा मे तनाव रहता है । घर में परेशानी बढती थी मुझे कुछ लोगो से पता चला कि श्री नरेन्द्र अग्रवाल जो रूद्राक्ष द्वारा जॉच किया करते है । आप वहा जाकर जांच करावे मैने विश्वास से श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी के पास २९/६/०६ को दिन गुरूवार को दोपहर ४बजे के लगभग आई थी जांच रूद्राक्ष द्वारा किया गया उसमे सही जानकारी बताई गई एवं रत्न पहनने को बताया गया ।सुनैला पहने को बताया गया एवं तुरन्त बनाकर ६ बजे शाम तक पहना गया एवं मुझे पहनने से बहुत अच्छा लगरहा है। एवं तनाव कम हो रहा है। मै आज २३/६/०६ को आकर बताई एवं मै अभी ठीक हूं।

निर्मला द्विवेदी जवाहर नगर दुर्ग

मो.नं.:-९३०३१०७९४६,९८९३८३२३६३

2६. आज दिनांंक १९/१०/०७ को मै दोबारा श्री नरेन्द्र अग्रवाल जी के पास आया उन्होने मुझे आज मोती रत्न धारण करवाया करने के पहले मुझे श्री नरेन्द्र जी ने मुझे गोमेद रत्न धारण करवाया था तब भी अच्छा लगा था ,आज भी मोती धारण करने के बाद अच्छे समय का अन्दाजा लगने लगा है।चाहे बैठे हुए फोन पर ही क्यों न कोई अच्छी खबर आई हो बाकी आगे जैसी भगवान की इच्छा होगी वैसा ही होगा। धन्यवाद!

नरेश बजाज

पुराना राजेन्द्र नगर रायपुर

मो.नं.:-९४०६०५१६९०

२७. मैं तरूण कुमार मजुमदार जो की मै ओपेल स्पेन धारण किया था जो कि अनावस ही था । उसको पहनने से टेंनशन ज्यादा था । जो कि अब उस स्टोन को उतरवाने के बाद अब मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हो रहा है। आगे थोडे दिन बाद तक देखने की उम्मीद है।

तरूण मजुमदार

आकाश नगर रोड़ सिकोला भाठा दुर्ग

मो.नं.:-९८२७१९१०२५

२८. मैं विजय कुमार सिंह मेरा को बिजनेस ठीक से नही चल रहा था । पति पत्नी का झगड़ा चलना काम के प्रति मन नही लगना अग्रवाल जी से मैने जांच करवाया तीन मुर्ति अंगुठी कंे पहनने से मुझे काफी फायदा हुआ हैैै। और आगे भी मिलेगा ऐसी आशा करता हूं।

विजय कुमार सिंह

बी.एम.वाय. चरौदा

मों नं.:-९८२६७४८५९२


२९. माननीय श्री अग्रवाल जी के सहयोग से मेरी पुत्री का विवाह अच्छे परिवार में हुआ इसके कियंे हम श्री अग्रवाल जी के अभारी है। उनका सहयोग सराहनीय था । धन्यवाद!

श्रीमति ए.गुप्ता

आर्य नगर दुर्ग

फोन नं.:-०७८८-२३२८९७०

३०. मैने १२दिनांक ०७ को अग्रवाल जी से सहयोग प्राप्त करके नग धारण किया । १५दिनांक ०७ से ही मुझे बहुत अच्छा लगा । और आज मानसिक शांति जो प्राप्त हुई है। उतनी पहले नही थी और मुझे पूरा भरोसा है कि हम भविष्य मैं ऊॅंचाईयों पर जायेगें मैं अग्रवाल जी की आभारी है मेरी शुभ कामनाये उनके लिये पूरा है। ईश्वर उन्हें तरक्की दें ।

श्रीमति कमलजीत कौर

वसुधा परिधान,सिंधी कालोनी दुर्ग

उप प्राचार्य खालसा स्कूल दुर्ग

मो.नं.:-९४२५५५२७८९.

३१. मैनें मेरी पहली के हाथ में श्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल जी से रत्न की जॉच करवाकर अक्टूबर माह में अंगुठी पहनाई थी उस के कारण ६माह में अभूतपूर्ण असर हुआ थाइराइड के कारण जो वजन अत्यधिक था उसमें १३ किलोग्राम कम हुआ है। मैने मेरे पुत्र को भी रत्न धारण करवाया था जिससे अब उसका मन पढ़ाई में लग रहा है और वह अब अपने आप ही पढ़ाई करता है। इससे पहले उसका ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित नही होता था । इसके लिये मै नरेन्द्र जी अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं।

श्री सर्वजीत सिंह

क्यू.यू.नं. :-८बी

एस.टी.नं.:-एस.पी.ए.

सेक्टर ५ भिलाई मों.न.:-९३००६६१८७४ं

३२. मैं संजय चक्रवर्ती मुझे जीवन में बहुत सी परेशानी थी । जैसे कि किसी भी काम में बाधा आना बिना कारण पैसा खर्च होना किसी भी काम को लेकर परेशान होना दिमाक स्थीर ना रहना। ऐसी बहुत सी परेशानी थी । मैने अपना सारी परेशानी श्री नरेन्द्र कुमार अग्रवाल जी को बताया उन्होने मेरा हाथ देखा और मुझे पन्ना रत्न धारण करने को कहा मैने रत्न धारण किया और सिर्फ १४ दिनो के भीतर इसका असर होने लगा और मै अब परेशानी से दूर हूं। और अपने आप को शांत महसुस कर रहा हॅंू। संजय चक्रवर्ती

धनलक्ष्मी नगर भानपुरी रायपुर

मो.नं.:-९८२७१६१४४३,९३०२४०८९२२

३३. आज दिनांक ०३/०९/०७ को मुझे अग्रवाल जी कंे निर्देशानुसार मैने अंगुठी धारण किया। जिसके परिणाम स्वरूप मुझे ४८घंटे के अंदर शांत लगना शुरू हो गया । अर्थात मेरी जो मानसिक स्थिति विचलित हो रही थी उसमें स्थाईत्व आना शुरू हो गया ,काम से घर जाने पर जो थकावट महसुस होती थी उसमें कमी आने लग गई। और भी ऐसे अन्य टृष्टिकोण से मै बहुत अच्छा महसुस कर रहा हूं। अभी ०३/०९/०७की स्थिति में मुझे थोडा सा सुबह शाम मस्तक में दर्द महसुस होता है। हालाकि मुझे मस्तक दर्द की समस्या बहुत पहले से है जिसके लिए मैने डॉक्टर ईलाज भी करा चुका हूं।

गुलाब चंद साहू

ग्राम पुलगांव ,वार्ड नं. ५४

मोब.नं.:-९८२६९९६४३१

कार्य स्थन बाल श्रमिक शिक्षक

संस्कार बाल श्रमिक शाला सिकोला भाठा दुर्ग

३४. रात दिन मानसिक एवं शरीरिक अस्वस्थता के कारण थोडा परेशान था। इसी दौरान मैं श्री नरेन्द्र जी अग्रवाल जी से मिला तथा धारित रत्नों की रूद्राक्ष से जांच कराई । जांच के बाद श्री अग्रवाल द्वारा मुझे सलाह दी गई कि आप ने जो रत्न धारण किये है वे आपको हानि अथवा तनाव को ला रहे है। इसके स्थान पर जांच उपरांत सीलोन धारण किया। इससे मुझे बहुत राहत मिली । तनाव भी काफी कम हो गया। इस हेतु मैं ह्दय से अग्रवाल जी एवं उनकी अनोखी रूद्राक्ष के माध्यम से जांच प्रक्रिया का आभारी हूं।

अनिल जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र दुर्ग

एम.डी.८ पधनाभपुर,दुर्ग मोंनं.:-९८९३१६०२३२


३५. प्रश्न:- नरेन्द्रकुमार अग्रवाल द्वारा - बाफानाजी आप व आपकी धर्म पत्नी की रूद्राक्ष जांच करीब बीस दिन पूर्व मैने किया था और उस समय आप तीन अंगूठी धारण किये हुए उसे उतराकर आपको एक दूसरा रिंग धारण कराया तथा आपकी पत्नी हीरे धारण की हुई थी तथा वे अस्थमा एवं बी.पी. सूगर से ग्रसित है। उन्हें वे सभी हीरे के गहने उतरा दिये थे उसका क्या अनुभव रहा हैघ् उत्तर:- रूद्राक्ष के माध्यम से जांच पघति मैंने पहली बार देखा जिससंे मैं बहुत प्रभावित हंू। जिससे मैं और मेरी पत्नी आपके निर्देशानुसार सब रत्नों को उतार दिया तथा बिना रत्न वाले आभूषण धारण कर लिया और मैं निश्चित रूप से कह सकता हंू कि आपका रत्नों का रूद्राक्ष परीक्षण मुझे प्रभावित किया और प्रशंसनीय है, और इस जांच के आधार पर धारण से कई प्रकार के आंशिक प्रभाव महसूस हो रहे हैं।

पी.सी. बाफना पूर्व विधायक भिलाई सीनियर सी.ए. दुर्ग

ओफ. गंज पारा दुर्ग आर.ई.एस.: ५ मालवीनगर

फोन नं.:-०७८८-२३२३१८२,२३२९७३८,

मों नं.:-९८२६३९३१८२,९२२९२०५९०५

No comments: